गांधीनगर. गुजरात के 19 जिलों की 89 विधानसभा सीटों पर आज पहले चरण का मतदान होना है। कुल 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिन जिलों में पहले चरण में मतदान होगा उनमें कच्छ, सुरेंद्रनगर, मोरबी, राजकोट, जामनगर, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद, नर्मदा, भरूच, सूरत, तापी, डांग्स, नवसारी, और वलसाड जिले शामिल हैं। यानी, पहले चरण में सौराष्ट्र कच्छ और दक्षिण गुजरात में चुनाव पूरा हो जाएगा।
ऐसे में अगर आप भी इन जिलों से आते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आप घर बैठे जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे। हालांकि, अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है, लेकिन आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप मतदान जरूर कर पाएंगे। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढ सकते हैं। आइए समझते हैं…
1- नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल के इलेक्टोरल सर्च पेज (https://electoralsearch.in/) पर जाएं।
2- पेज पर दो विकल्प उपलब्ध होंगे। इसमें आप अपनी जानकारी और ईपीआईसी नंबर द्वारा अपना नाम खोज सकते हैं।
3- विवरण द्वारा खोज विकल्प का चयन करके, अपना नाम, पिता/पति का नाम, आयु, जन्मतिथि और लिंग दर्ज करें।
4- लॉग इन करने के बाद आपको अपना राज्य, जिला और विधानसभा क्षेत्र दर्ज करना होगा।
दूसरा विकल्प यह है कि आप अपना ईपीआईसी नंबर दर्ज करें और अपनी जानकारी खोजें। इस प्रक्रिया के दौरान आपको अपना ईपीआईसी नंबर और साथ ही अपना राज्य दर्ज करना होगा।
5- वेबसाइट पर जानकारी भरने के बाद आपको इन दोनों विकल्पों के अंत में कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको मालूम चल जाएगा कि आपका नाम है या नहीं।
एसएमएस के जरिए भी पता कर सकते हैं
मोबाइल के जरिए वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए आपको मोबाइल के मैसेज में ईपीआईसी (EPIC) लिखना होगा।
इसके बाद अपने वोटर आईडी कार्ड का नंबर लिखें। ये सुविधा उन्हीं के लिए है, जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है।
इसके बाद इस मैसेज को 9211728082 या 1950 पर भेजे दें।
आप अपना मतदान केंद्र नंबर और साथ ही अपना नाम अपने फोन के डिस्प्ले पर देख सकते हैं।
यदि आपका नाम मतदाता सूची में नहीं आता है, तो आपको ‘कोई रिकॉर्ड नहीं मिला’ प्रतिक्रिया प्राप्त होगी।
मोबाइल एप से भी पता कर सकते हैं
आप अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप (Voter Helpline App) डाउनलोड कर लीजिए। यहां आप अपने विधानसभा क्षेत्र और खुद का नाम दर्ज करके ये पता कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं? इसी एप के जरिए आप अपने पोलिंग बूथ की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।