नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों को बंद किया जाएगा या नहीं, इस पर दिल्ली सरकार की ओर से फैसला ले लिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच डीडीएम यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आज यानी बुधवार को एक अहम बैठक में यह फैसला लिया कि फिलहाल स्कूल की गतिविधियों को बंद नहीं किया जाएगा. यानी दिल्ली में अभी स्कूल बंद नहीं होंगे.

दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उपायों पर विचार करने के लिए आज बुलाई गई डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खुले रखने का फैसला तो लिया ही गया. साथ ही दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. इस फैसले के बाद अब सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना देना पड़ेगा. बताया जा रहा है कि डीडीएमए जल्द ही एक एसओपी जारी करेगा.

बताया जा रहा है कि डीडीएमए ने दिल्ली के स्कूलों में दर्ज किए जा रहे कोरोना वायरस के मामलों का संज्ञान लिया है. विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के स्कूलों में कर्मचारियों और छात्रों में कोरना ​​संक्रमण की सूचना के बाद इस पर ध्यान दिया गया है. इन्हीं बातों के चलते मास्क को अनिवार्य किया गया है और सभी से इसे पालन करने की अपील की गई है. तो चलिए जानते हैं डीडीएम की संशोधित गाइडलाइन में क्या-क्या कहा गया है.

1. सभी स्टूडेंट्स और स्कूल के स्टाफ को हमेशा मास्क पहनना होगा और कोरोना के नियमों का पालन करना होगा.
2. दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर 500 रुपए जुर्माना लगेगा.
3. विशेषज्ञों के साथ चर्चा के बाद विस्तृत कोरोना सुरक्षा एसओपी तैयार किए जाने की उम्मीद है.

बता दें कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुछ स्कूली बच्चों के कोविड से संक्रमित होने की की खबरें आई हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि क्या स्कूलों को बंद करने का भी फैसला लिया जाएगा? मगर अब डीडीएमए ने स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में फिलहाल स्कूल बंद नहीं होंगे.

दिल्ली में कोरोना का क्या है ग्राफ
दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है. विभाग ने कहा कि कोविड-19 के 632 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 501 मामले और किसी की भी मृत्यु नहीं हुई थी, जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी. नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,160 रही. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि कुल 1,274 मरीज होम आइसोलेशन में हैं.