नई दिल्ली। परिवार के लिए नई कार खरीदते समय सेफ्टी फीचर्स के बारे में जरूर जान लेना चाहिए, क्योंकि यही वो फीचर्स हैं, जो दुर्घना के दौरान जान बचाने में मदद करते हैं। चाहे वो गाड़ियों में लगे एयरबैग हों या फिर एंटी ब्रेकिंग सिस्टम। इस तरह से गाड़ियों के और भी सेफ्टी फीचर्स हैं, जिसे नई कार खरीदते समय जरूर चेक करना चाहिए।

एक्टिव सेफ्टी फीचर्स- एक्टिव सेफ्टी फीचर्स किसी भी दुर्घटना के दौरान गाड़ी को नियंत्रण और ड्राइवर को सहयाता प्रदान करती है। नीचे कुछ सेफ्टी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे प्रत्येक गाड़ियों में होने जरूरी है। हालांकि, कुछ लोग इन फीचर्स को गैर जरूरी फीचर्स समझ लेते हैं, क्योंकि उनको उतनी जानकारी नहीं होती है और बाद में पछताना पड़ता है।

ABS सिस्टम- एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और इलेक्ट्रिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) कार सेफ्टी फीचर्स का प्रत्येक वाहनों में होना अनिवार्य है तभी गाड़ी को सेफ माना जाएगा। क्योंकि ये सिस्टम अचानक ब्रेक मारने पर गाड़ी को संभालने का काम करता है।

ESC- इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम इस समय अधिकतर कारों में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आ रही हैं। इस फीचर्स की मदद से गाड़ी की ग्रीप सड़क पर बनी रहती है। यह फीचर्स ऑफ-रोडिंग के दौरान अधिकतर उपयोग किए जाते हैं।

TPMS- टायर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) की मदद से ड्राइवर अपने गाड़ी के टायरों पर निगरानी रख सकते हैं। पंचर या प्रेशर कम हो जाने पर ये सिस्टम ड्राइवर को संकेत देता है।

ADAS- एडवांस ड्राइविंग एसिस्टेंस सिस्टमइस समय काफी चर्चा में है। क्योंकि इस सिस्टम के तहत ही ऑटो-पॉयलट मोड आता है। ADAS अपने आस-पास की दुनिया को देखने के लिए राडार और कैमरों जैसे वाहन में सेंसर का उपयोग करता है, और फिर या तो ड्राइवर को जानकारी प्रदान करता है या जो वह मानता है उसके आधार पर ऑटोमैटिक एक्शन लेता है। जानकारी प्रदान करने वाली ADAS सुविधाओं में आमतौर पर “चेतावनी” शामिल होती है।