नई दिल्ली. भारतीय रेलवे भारत के आम लोगों के जीवन का अभिन्न हिस्सा माना जाता है. हर दिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेन से ट्रेवल करते हैं. ऐसे में उनकी सुविधाओं को लिए रेलवे ने कुछ खास नियम बना रखें हैं. ध्यान रखें कि रात को यात्रियों को सफर करते वक्त इन नियमों का पालन करना जरूरी है. वरना बाद में आपको जुर्माना या जेल तक की सजा हो सकती है. तो चलिए जानते हैं उन नियमों के बारे में.

रात में ट्रैवल करते वक्त यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह नियम है कि कोई भी यात्री रात के समय तेज आवाज में गाना नहीं सुन सकता है. साथ ही रात में तेज आवाज में बात करने की भी मनाही है. ऐसा करने पर दूसरे यात्री आपकी शिकायत कर सकते हैं. ऐसे में रेलवे दूसरों की नींद खराब करने पर आपके ऊपर जुर्माना भी लगा सकता है.

रात के समय में कोई भी यात्री लाइट जलाकर नहीं रख सकता है. ऐसा करने से बाकी यात्रियों को नींद खराब होती है. रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाइट जलाने पर मनाही होती है.

साथ ही रेलवे ने कुछ नियम सोने और जागने और मिडिल बर्थ को लेकर भी निर्धारित किए हैं. नियमों के अनुसार आप मिडिल बर्थ का इस्तेमाल केवल रात को 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही कर सकते हैं. इसके बाद आपको अपनी सीट खोलने होगी ताकी बाकी यात्री आसानी से बैठकर अपनी यात्रा पूरी कर सकें.

रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक TTE भी आपके टिकट को चेक नहीं कर सकता है. यात्रियों की नींद न खराब हो इसके लिए रेलवे ने यह खास नियम बनाया है.

रेलवे द्वारा बनाए गए नियमों का न पालन करने वाले लोगों को रेलवे भारी जुर्माना लगा सकता है. पिछले कुछ समय में रेलवे को कई ऐसी शिकायतें मिली है जब रात में यात्री जोर-जोर से ट्रेन में बात करके सब यात्रियों को परेशान कर रहे थे.