नई दिल्ली । दक्षिणी दिल्ली के खानपुर इलाके के पार्क में बंदर का तमाशा देखने के दौरान तीन मासूमों को करंट लग गया। आनन-फानन में तीनों को मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां एक मासूम को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दोनों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक की शिनाख्त तस्लीम (5) के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हादसे में करंट लगने से तस्लीम का छह साल का भाई व पांच साल का बुआ का लड़का भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। परिजनों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं शुरूआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बिजली के खंभे से अवैध कनेक्शन लिए हुए थे, जिसकी वजह से रेलिंग में करंट आ रहा था।

मासूम उसकी ही चपेट में आए। जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि बुधवार शाम करीब 4.40 बजे खानपुर स्थित जेजे कालोनी के पास पार्क में कुछ बच्चों को करंट लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीएसईएस अधिकारियों को सूचना देकर बिजली सप्लाई बंद करवाई।

घटना स्थल पर पहुंचने पर पता चला कि परिजन तीनों बच्चों को साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जा चुके हैं। पुलिस अस्पताल पहुंची तो एक बच्चे की मौत की खबर मिली। तस्लीम की दादी आयशा ने बताया कि पार्क की रेलिंग और खंभे में अक्सर करंट आता था। कई बार निगम अधिकारियों व नेताओं को इसके बारे में सूचित भी किया गया, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी।