नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि रोहित शर्मा के बाद कौन भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान बन सकता है. रवि शास्त्री ने हालांकि भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन हिटमैन के पास कप्तानी के गिने चुने 2 से 3 साल हैं.

रवि शास्त्री ने आईपीएल के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रोहित शर्मा के बाद कौन सा खिलाड़ी टीम इंडिया का अगला कप्तान बन सकता है. रवि शास्त्री ने जिसे रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का अगला कप्तान बताया है, उसका नाम जानकर हर कोई हैरान है. रवि शास्त्री के मुताबिक ऋषभ पंत, केएल राहुल या श्रेयस अय्यर में से कोई एक टीम इंडिया का अगला कप्तान बन सकता है.

बता दें कि पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन के दम पर ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की अपनी जगह पक्की कर ली है. ये सबसे बड़ा कारण है कि तीनों में से कोई एक भारत का अगला कप्तान बनने का सबसे बड़ा दावेदार है.

रवि शास्त्री ने कहा, ‘विराट कोहली अब कप्तान नहीं हैं, लेकिन रोहित शर्मा भी विशेष रूप से सफेद गेंद में काफी बेस्ट कप्तान रहे हैं. भारत यह देखेगा कि भविष्य में टीम की कप्तानी कौन करेगा. इस दौड़ में अभी श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल हैं. भारतीय टीम को भविष्य के लिए एक मजबूत कप्तान की तलाश होगी और IPL 2022 ये मौका है.’

इस खिलाड़ी के नाम पर शास्त्री ने साधी चुप्पी
रवि शास्त्री ने कहा, ‘पिछले आईपीएल में हमने वेंकटेश अय्यर को देखा था. उनके बारे में किसी ने नहीं सुना था और जब तक यह खत्म हुआ वह भारतीय टीम में थे. तो आप अप्रत्याशित की उम्मीद करते हैं. यही आईपीएल की खूबसूरती है.’ गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी गेंदबाजी में वापसी पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन शास्त्री का मानना है कि पूरा देश आगामी आईपीएल में उनके हर कदम पर नजर रखेगा. पंड्या 2022 में पहली बार भाग ले रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं.

ये खिलाड़ी कप्तानी के लिए फिट बैठेगा
बता दें कि ऋषभ पंत टीम इंडिया के अगले कप्तान के तौर पर बेहद फिट बैठते हैं. ऋषभ पंत को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि वह उछल-कूद करने वाले, चुलबुले और खिलाड़ियों से बात करने वाले खिलाड़ी हैं. ऋषभ पंत के पास एक स्मार्ट दिमाग है.’ ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए भी देखा गया है. ऋषभ पंत में कप्तान बनने के सारे गुण मौजूद हैं. ऋषभ पंत कप्तान के तौर पर वो कर सकते हैं, जो खुद धोनी ने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में किया था.