गोरखपुर. गोरखपुर जिले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मजबूत गढ़ माना जाता है. गोरखपुर में पहले चरण में 4 मई को मतदान हुआ था. मेयर पद के लिए इस बार हुए चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. शुरुआती गिनती में यहां से बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. गोरखपुर सीट पर काफी समय से बीजेपी का कब्जा है.

सुबह 10 बजे तक के ताजा रुझानों में मेयर पद के बीजेपी उम्मीदवार डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव आगे चल रहे हैं. वहीं सपा उम्मीदवार काजल निषाद दूसरे नंबर पर हैं. बीजेपी के मंगलेश को 10865 मत मिले हैं, जबिक समाजवादी पार्टी की काजल को 6144 मत मिले हैं. यानी बीजेपी कैंडिडेट करीब 5 हजार वोट से बढ़त बनाए हुए हैं.

गोरखपुर में दूसरी राउंड की मतगणना समाप्त हो गई है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 21320 मत मिले हैं. तो सपा की काजल निषाद 12598 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. बीएसपी के नवल किशोर नथानी 3371 वोट पाकर तीसरे और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा को 850 वोट मिले हैं. गोरखपुर में मेयर पद के लिए मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच है.

गोरखपुर- तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त. बीजेपी मेयर प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव को 31511 मत मिले है. सपा की काजल निषाद दूसरे नंबर पर 18950 मत मिले हैं. बीएसपी नवल किशोर नथानी 3511 औ कांग्रेस मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा 1221

गोरखपुर मेयर सीट पर 28 साल से BJP का कब्‍जा रहा है. सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर में बीजेपी को चुनौती देने के लिए इस बार SP ने ओबीसी दांव चला है तो कांग्रेस ने कायस्‍थ कार्ड खेल दिया है.

बीजेपी ने इस बार शहर के जाने माने पैथालॉजिस्‍ट डा.मंगलेश श्रीवास्‍तव को मैदान में उतारा है. डा.मंगलेश संघ और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दोनों की पसंद बताए जाते हैं. वो लंबे समय से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य रहे हैं. डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव वर्तमान में गोरखपुर के राप्तीनगर वार्ड के डॉक्टर्स एक्लेव कॉलोनी में रहते हैं. कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मारक चिकित्सा महाविद्यालय से उन्होंने एमबीबीएस और एमडी (पैथोलॉजी) की पढ़ाई की है.