बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मां बनने के बाद से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अनुष्का ने कहा कि उन्हें और विराट को एहसास हुआ है कि उन दोनों के बीच, वामिका को अनुष्का की ज्यादा जरूरत है। इस वजह से उन्होंने फैसला लिया है कि वो साल में सिर्फ 1 ही फिल्म करेंगी।
अनुष्का ने कहा, ‘मुझे पता है कि मेरी बेटी इस उम्र में है कि उसे मेरे समय की बहुत अधिक जरूरत है। विराट एक बहुत अच्छे पिता हैं। वो एक पेरेंट के रूप में हर चीज में शामिल रहते हैं, लेकिन वो उस उम्र में है, जिसमें उसे मेरी सबसे ज्यादा जरूरत है। मैंने और विराट ने इस चीज को समझा और फिर इस पर कदम उठाया।’
अनुष्का ने आगे कहा, ‘मैं एक्टिंग एंजॉय करती हूं, लेकिन मैं पहले की तरह ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हूं। मैं साल में सिर्फ एक फिल्म करना चाहती हूं। मैं अब अपनी लाइफ को बैलेंस करना चाहती हूं और अपने परिवार और बेटी को वक्त देना चाहती हूं।’
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। उसके बाद कपल 2021 में पेरेंट्स बने थे। मां बनने के बाद से ही अनुष्का फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो अब जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी कर रही हैं। ये फिल्म पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड है।