नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं और इस बीच उनकी टी-शर्ट की चर्चा खूब हो रही है. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बावजूद राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हाफ टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. अब राहुल ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो इतनी ठंड के बावजूद क्यों हाफ टी-शर्ट पहन रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह स्वेटर पहनना कब शुरू करेंगे.

राहुल गांधी ने सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोमवार को एक किस्सा शेयर किया. राहुल ने हरियाणा के अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैंने यह सफेद टी-शर्ट क्यों पहन रखी है, क्या मुझे ठंड नहीं लगती. मैं आपको कारण बताता हूं. जब यात्रा शुरू हुई थी… केरल में, मौसम गर्म और उमस भरा था, लेकिन जब हमने मध्यप्रदेश में प्रवेश किया, तो थोड़ा ठंडा था.’

राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘एक दिन फटे कपड़ों में तीन गरीब बच्चियां मेरे पास आईं… जब मैंने उन्हें पकड़ा तो वे कांप रही थीं, क्योंकि उनकी शर्ट फटी हुई थी. उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं नहीं कांपूंगा, तब तक टी-शर्ट ही पहनूंगा.’ इसके बाद से ही राहुल गांधी हाफ टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं.

केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी उन लड़कियों को एक संदेश देना चाहते हैं कि उनको ठंड लगती है तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी. अंबाला में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘जब मैं कांपने लगूंगा, तब मैं स्वेटर पहनने के बारे में सोचूंगा. मैं उन तीन लड़कियों को संदेश देना चाहता हूं कि अगर आपको ठंड लग रही है, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी.’