नई दिल्ली . इससे ठीक तीन साल पहले सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ मुहम्मद बिन सलमान जब अपने पहले भारत के दौरे पर आए थे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए ख़ुद एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत गर्मजोशी से गले लगाकर किया.

मोहम्मद बिन सलमान का ये दौरा सिर्फ़ एक औपचारिकता नहीं थी बल्कि इससे कई संदेश सामरिक और कूटनीतिक हलकों में जा रहे थे. मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के रक्षा मंत्री भी हैं.

इसी दौरे के क्रम में भारत और सऊदी अरब के बीच ‘सामरिक सहयोग परिषद’ की स्थापना भी की गई थी.