नई दिल्ली. रूस के नौ लाख की मजबूत पेशेवर सेना, 4100 एयरक्राफ्ट,772 फाइटर जेट, 12500 टैंक, 14000 तोपें 600 जंगी जहाजें और 70 पणडुब्बियों के साथ सैन्य शक्ति में यूक्रेन कहीं नहीं टिकता लेकिन पिछले चार दिनों से दुनिया की सैन्य महाशक्ति रूस को कीव तक आने से रोककर रखना यूक्रेन की जीवटता और साहस कै अनूठा उदाहरण है. ऐसा माना जाता था कि रूस दो से तीन दिनों में कीव पर पूरी तरह नियंत्रण कर लेगा लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. ऐसे में यह प्रश्न उठना लाजिमी है कि आखिर यूक्रेन के पास ऐसी कौन सी शक्ति है जिसकी बदौलत वह रूस जैसे ताकतवर देश को रोककर रखा है.
दरअसल, इसके कई कारण हैं. सोवियत संघ के विघटन के बाद यूक्रेन रूस के बाद सबसे बड़ा देश बना. इसकी सैन्य शक्ति भी उस समय रूस के बाद सबसे ज्यादा थी. इसके बाद राष्ट्रवादी सरकार ने सैन्य शक्ति को मजबूत करना शुरू किया और पेशेवर सैनिकों की टीम खड़ी की. ग्लोबल फायर पावर के मुताबिक 140 देशों में यूक्रेन की वायु सेना की ताकत 22 वें नंबर पर है. यूक्रेन के पास 318 लड़ाकू विमान है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण 69 इंटरसेप्टर फाइटर जेट है जिनकी मदद से यूक्रेन रूस के शक्तिशाली फाइटर जेट को अपने देश में घुसने का प्रतिरोध कर रहा है. ऐसे में अगर रूस को यूक्रेन पर अपनी हवाई ताकत में सुपरमेसी साबित करने के लिए समय लगता है तो इसकी दुनिया भर में किरकिरी तय है.
यूक्रेन के पास एस-300 मिसाइल डिफेंस सिस्टम
जिस एस 400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भारत ने हाल ही में रूस से खरीदा है, वह डिफेंस सिस्टम यूक्रेन के पास पहले से मौजूद है. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि शनिवार को उसने रूस के सुखोई 25 फाइटर जेट को डोनाबास में एस-300 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम से मार गिराया है. इसके अलावा कई रूसी हेलीकॉप्टर को भी मार गिराने का दावा किया है. पिछले तीन दिनों के अंदर यूक्रेन के आसमान में करीब 200 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें का ताबड़तोड़ प्रहार हो रहा है लेकिन कुछ को छोड़कर सभी का प्रतिरोध करना यूक्रेन के लिए बड़ी बात है.
सोवियत जमाने के फाइटर जेट से लड़ाई
1991 में यूक्रेन सोवियत संघ से अलग हुआ था. उसके खाते में सोवियत के जमाने के ही मिग 21 25 एस (25s) 27 एस (27s), सुखोई एसयू 15 जैसे लड़ाकू विमान आए. इसके अलावा 17 इंटरसेप्टर (17 interceptors), और टुपलेव टीयू 160 बॉम्बर जैसे लड़ाकू विमान भी मिले. 1992 में यूक्रेन ने अपने एयर फोर्स का आधुनिकीकरण करना शुरू किया और कई नई मिसाइलें और डिफेंस सिस्टम का निर्माण किया. आज यूक्रेन के पास 112 जंगी हेलीकॉप्टर है. साथ ही 34 अटैक हेलीकॉप्टर भी है. दूसरी ओर यूक्रेन के पास जमीन पर लड़ाई के लिए भी कम शक्ति नहीं है. यूक्रेन 2596 टैंक के साथ राजधानी को बचाने की ताकत रखता है. इसके अलावा 12303 बख्तरबंद गाड़ियां, 1067 स्वचालित तोपें और 2040 आर्टिलरी के साथ मजबूत सैन्य शक्ति का माद्दा रखता है.