नई दिल्ली। पति और पत्नी के बीच क्लेश होना भारतीय रीति-रिवाज में एक स्वस्थ परंपरा के रूप में देखा जाता है। लेकिन अगर कोई पति अपनी पत्नी को चीट (धोखा) कर रहा हो तो उसे इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ता है। जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्कूटी पर अपनी प्रेमिका के साथ जा रहे एक शख्स का वीडियो इस समय तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें ट्विस्ट तब आ जाता है, जब उसकी पत्नी उसे रंगेहाथ उस महिला के साथ पकड़ लेती है। फिर सड़क पर जो ड्रामा शुरू होता है। उसे देखकर इंटरनेट यूजर्स पति की जमकर मौज ले रहे हैं।

पत्नी ने पति को रंगेहाथ पकड़ा
इस वीडियो को रिकॉर्ड कर रही महिला पहले एक गाड़ी में बैठी होती है। हालांकि, उसका काम सिर्फ क्लेश को कैमरे में रिकॉर्ड करना ही होता है। बाकी सारा काम तो पत्नी खुद करने वाली होती है। क्लिप में जैसे ही उसे आगे से अपना पति किसी महिला के साथ स्कूटी पर आता हुआ दिखाई देता है, वह तुरंत अपनी कमर कस लेती है और बीच सड़क उसे रुकवा लेती है।

स्पीड में होने के चलते पति और उसकी प्रेमिका स्कूटी से धड़ाम गिरते है। उसके बाद पत्नी पहले तो अपनी पत्नी को कोसती है, फिर अपने बच्चे से कहने लगती है- आदी देख तेरे पापा किसके साथ घूम रहे है। अपने पति को किसी और के साथ घूमता देख पत्नी खासी आक्रोशित हो उठती है और सरेआम उसकी बेइज्जती करनी शुरु कर देती है। इस दौरान पति देव बेहद ही आराम से अपना चश्मा साफ करते दिखाई देते है।

इस बीच महिला उसके हसबैंड के साथ घूम रही औरत को भी जमकर खरी-खोटी सुनाती है और उससे पूछती है- ‘तू है कौन।’ जिसके जवाब में प्रेमिका कहती है कि ‘तुम्हें क्या लेना देना।’ जिसके बाद दोनों के बीच काफी कहासुनी होती हैं और इसी के साथ लगभग 90 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है।

भाई तो स्वैग में है
कमेंट सेक्शन में यूजर्स प्रेमिका के साथ पकड़े गए पति की जमकर मौज ले रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- भाई तो चश्मा साफ कर रहे हैं बिंदास..लड़ तो वो दोनों रही है। दूसरे ने कहा कि भाई तो स्वैग में है हिम्मत तो देखो , फिर ले जा रहे है, स्कूटी पर वह भी पत्नी के सामने से। ज्यादातर यूजर्स मौज लेने के साथ-साथ शख्स को उसकी पत्नी की इज्जत करने की सलाह देते भी नजर आ रहे हैं।

एक्स्ट्रा मार्शल अफेयर
इस वीडियो को पर नाम के यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा- एक्स्ट्रा मार्शल (विवाहेतर) अफेयर संबंधित क्लेश(पत्नी ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ स्कूटी पर पकड़ा)।
​इस वीडियो को अब तक करीब साढ़े 4 लाख व्यूज और ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। जबकि सैकड़ों लोगों ने कमेंट सेक्शन में इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।