बहराइच. यूपी के जनपद बहराइच में उस समय हंगामा मच गया जब एक इंजीनियर के सरकारी आवास पर उसकी पत्नी और साले अचानक से आ धमके. इसके बाद पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मानते हुए रंगे हाथ पकड़ा. इसके बाद पत्नी और उसके भाई ने जीजा की जमकर पिटाई की.
पूरा मामला सदर कोतवाली देहात क्षेत्र का है. नलकूप विभाग में तैनात इंजीनियर रवि मौर्या की पत्नी विजय लक्ष्मी श्रावस्ती जिले में शिक्षक के पद पर तैनात हैं, जी गर्मी की छुट्टी में मायके गई थी. इसी का मौका देख रवि मौर्या अपनी झांसी की रहने वाली प्रेमिका को बुला लिया. 5 दिन बाद जब पत्नी विजय लक्ष्मी को शक हुआ तो वो अपने दो भाइयों के साथ अचानक बहराइच पहुंच गई और अपने पति रवि और उसकी प्रेमिका को कमरे में रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. विजय लक्ष्मी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर अपने पति रवि की पिटाई कर दी, जिसका विडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस बीच किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
पूरी घटना मंगलवार शाम की है. भाइयों के साथ पहुंची पत्नी ने पहले तो पति को जमकर लताड़ लगाई. इसके बाद दोनों सालों ने जीजा को पीटना शुरू कर दिया. इस बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो कि अब वायरल है. इस बीच शिक्षिका ने पति ग्रिलफ्रेंड को भी जमकर लताड़ लगाई. इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया.