उन्नाव: उन्नाव में एक शख्स ने पारिवारिक कलह की वजह से अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने शव को 7 फिट गहरे गड्ढे में दफना दिया और फरार हो गया। कुछ दिन बाद परिवार के दूसरे सदस्यों ने महिला की गुमशुदगी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने ग्वालियर कैंट में तैनात महिला के पति से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। उसी की निशानदेही पर महिला का शव गड्ढे से खोदवा कर बरामद कर लिया गया। शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा गया है। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है।
आरोपी का नाम रामलखन सिंह है। वह उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के इन्द्रानगर मोहल्ले के रहता है और थलसेना में ग्वालियर कैंट में तैनात है। बताया जा रहा कि फौजी ने अपने निर्माणाधीन घर मे 12 मई को मजदूरों से सीवर टैंक के बहाने गड्ढा खुदवाया था। इसके बाद 12 मई को ही देर रात अपनी पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया और फरार हो गया।
घटना के कुछ दिन बाद महिला के घर का दरवाजा न खुलने पर पारिवारिक सदस्यों ने खोजबीन शुरू की और सदर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने 17 मई की रात पति से संपर्क किया गया तो उसने हत्या का सच कबूल कर लिया। पुलिस ने फौजी को ग्वालियर से हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर गुरुवार को 7 फिट गहरे गड्ढे से शव को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ASP शशिशेखर सिंह ने सीओ सिटी और फरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की गहन पड़ताल की। मृतका की भतीजी की तहरीर पर पुलिस ने पति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि बच्चा न होने से दोनों के बीच आए दिन विवाद होता था। यह भी हत्या की वजह माना जा रहा है। इसके अलावा एक महिला से भी नजदीकी की बात सामने आ रही है ।