आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ जिले के तरवां थाना क्षेत्र में कहासुनी के बाद अपनी पत्नी की फावड़े से हत्या करने वाले पति को पुलिस ने 24 घंटे के अदंर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व खून से सना कपड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है . पुलिस ने दावा किया कि आपसी विवाद को लेकर पति ने पत्नी की हत्या की थी.

बताते चलें कि तरवां थाना क्षेत्र के टंडवा खास गांव निवासी ज्ञानेन्द्र सिंह की अपनी पत्नी आशा सिंह से वैचारिक मतभेद था और आए दिन दोनों में आपस में झगड़े होते रहते थे. रविवार की रात को भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ .इसी दौरान तैस में आकर ज्ञानेन्द्र अपनी पत्नी की फावडे से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया था. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेलहाडीह गांव से आरोपी पति ज्ञानेन्द्र सिंह को दबोच लिया.

एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मृतका के भाई सर्वेश सिंह ने अपने बहनोई के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. मंगलवार की सुबह पुलिस ने हत्यारोपी पति ज्ञानेंद्र सिंह को बेलहाडीह गांव के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने बताया कि पत्नी से वैचारिक मतभेद के चलते ही उसने लाठी-डंडा व फावड़ा से प्रहार कर रविवार की रात उसकी हत्या दी थी और फरार हो गया था. पुलिस ने उसका संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया है.