मुरादाबादः रेल प्रशासन आयबढ़ाने के लिए तरह-तरह की तकनीक का प्रयोग कर रहा है. साथ हीलगातार ट्रेनों के पुराने कोच को हटाकर नए कोच लगा रहा है. तो वहीं मुरादाबाद रेल मंडल प्रशासन ने पुराने कोच व बेकार रेल लाइन से आय करने की योजना बनाई है. जिसके तहत मुरादाबाद, योगनगरी समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोच के अंदर रेस्त्रां खोलने की योजना बनाई है.
रेलवे के कंडम कोच आलीशान रेस्टोरेंट में बदले जाएंगे. रेस्टोरेंट बने कोचों में खाने-पीने का इंतजाम होगा. बाहर भी लोग आराम से बैठकर लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे. स्टेशन परिसर में इन कोच रेस्टोरेंट का नया ठिकाना बनेगा. पर्याप्त जगह होने पर पार्किंग की भी सुविधा हासिल होगी. उत्तर रेलवे में दिल्ली और अन्य मंडलों के बाद मुरादाबाद रेल मंडल में कोच रेस्टोरेंट की पहल हो रही है. हरिद्वार में पहला रेल कोच रेस्टोरेंट खुलने के आसार हैं. मुरादाबाद में भी कोच रेस्टोरेंट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरु हो गई है. रेलवे में पुराने कोच अब आधुनिक रेस्टोरेंट के लुक में दिखेंगे. रेल मुख्यालय के फैसले के बाद बेकार कोचों को रेस्टोरेंट में बदलने की तैयारी होने लगी है. उत्तर रेलवे में दिल्ली, फिरोजपुर समेत अन्य मंडलों में रेल कोच रेस्टोरेंट योजना को सफलतापूर्वक लागू किया गया है.
मुरादाबाद रेल मंडल में जल्द ही कोच रेस्टोरेंट योजना आकार लेगी. रेल प्रशासन ने कोच रेस्टोरेंट के लिए औपचारिकताएं पूरी कर ली है. मुरादाबाद में रेस्टोरेंट के लिए दो कोच होंगे. दो कोचों से रेस्टोरेंट में बैठने की पर्याप्त जगह होगी। दो-तीन सीटों के संग डायनिंग टेबल, बीच में लाइटिंग, दोनों ओर रंगारंग पेंटिंग और और फूलों से सजावट से रेस्टोरेंट निखरेगा.
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कोच को रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए मार्च के पहले हफ्ते में टेंडर खुलेंगे. संभावना है कि मार्च के अंत तक रेल कोच रेस्टोरेंट आकार ले लेगा. जहां पार्किंग और बाहर बैठकर खाने की सुविधा मिल सकेगी.