लखनऊ: उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के इनामी असद अहमद के मारे जाने के बाद सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए हैं। माफिया अतीक अहमद का बेटा इस हत्याकांड के बाद से फरार चल रहा था। यूपी एसटीएफ की टीम लगातार उसका पीछा कर रही थी लेकिन वह हर बार बच निकलने में सफल हो जा रहा था। पर आज झांसी में वह घिर गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर कहा कि डेप्युटी एसपी नवेंदु और डेप्युटी एसपी विमल के नेतृत्व में झांसी में दोनों बदमाशों को ढेर कर दिया गया।
माफिया अतीक के बेटे के एनकाउंटर के मारे जाने की खबर आते ही सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ छा गए। लोग उनकी तारीफों के पुल बांधने लगे। सोशल मीडिया में यूपी के सीएम योगी के विधानसभा में उनके मिट्टी में मिला दूंगा वाले बयान को लोग सोशल मीडिया में ट्वीट कर रहे हैं।
Mitti me Milana shuru 🔥
Asad, son of mafia-turned-politician #AtiqAhmed and Ghulam S/o Maksudan, both wanted in #UmeshPal murder, Prayagraj and carrying a reward of Rupees five lakhs each; killed in encounter with the UPSTF team at Jhansi. pic.twitter.com/RwAY5suhEh
— Sushil Sancheti 🇮🇳 (@SushilSancheti9) April 13, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि अपराधियों को मिट्टी में मिला दूंगा। उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि पुलिस उमेश पाल के हत्यारों को छोड़ेगी नहीं। आज जब असद और गुलाम को पुलिस ने ढेर कर दिया तो सीएम योगी की सख्त छवि और मजबूत हो गई।
सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम का मिट्टी में मिला दिया बयान हैशटैग से लोग ट्वीट कर रहे हैं। उधर, इस एनकाउंटर के बाद उमेश पाल के परिवार ने कहा कि सरकार ने उनकी आवाज सुनी है। उन्हें न्याय मिला है। यूपी के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारे को सजा दी गई है।
उमेश पाल की हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। उसपर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया था। यूपी की पुलिस लगातार उसके पीछे पड़ी हुई थी। असद के एनकाउंटर की खबर के बाद अतीक अहमद कोर्ट में ही रोने लगा।