नई दिल्ली. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी किया था। 13वीं किस्त मिलने के बाद से देशभर के करोड़ों किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। देश में ऐसे किसानों की संख्या काफी ज्यादा है, जो गलत ढंग से योजना का लाभ उठा रहे हैं। भारत सरकार ऐसे किसानों के प्रति काफी सख्त है। इस कारण योजना में ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।

इसके अलावा किसानों को भूलेखों का सत्यापन करने के लिए भी कहा जा रहा है, ताकि वास्तविक लाभार्थी किसानों की पहचान की जा सके। इसी कड़ी में आज हम आपको उस आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस बारे में पता कर सकते हैं कि आपको योजना का लाभ मिलेगा या नहीं? प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपने स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा।

आपको प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त के पैसे मिलेंगे या नहीं?
इसे पता करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करके अपने स्टेटस को चेक करना है।

स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर विजिट करके बेनिफिशियरी स्टेटस के विकल्प का चयन करें।
इसके बाद आपको अपने 10 अंकों वाले रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज करना है।

इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को दर्ज करें।
कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
इस प्रक्रिया को करने के बाद स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आ जाएगा।

अगर स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सीडिंग के आगे नो लिखा हुआ नजर आ रहा है।
इस स्थिति में आपको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
अगर तीनों के आगे यस लिखा आ रहा है। इस स्थिति में आपको योजना का लाभ मिलेगा।