हिसार. हिसार सीआईए पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर कौशिक नगर से एक महिला को 12 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि कौशिक नगर निवासी एक महिला हेरोइन बेचने का काम करती है। सूचना पर पुलिस टीम कौशिक नगर में पहुंची। वहां एक महिला हाथ में लेडीज पर्स लिए हुए खड़ी थी। जिसे महिला पुलिस कर्मचारी ने गिरफ्तार कर नाम पता पूछा तो उसने बताया कि वह मूल रूप से गांव डाटा की है और हाल कौशिक नगर में रहती है।

तलाशी लेने पर सुमन देवी के पर्स से एक पालिथिन के थैली से 12 ग्राम हेरोइन, हेरोइन तोलने का कांटा, मोबाइल फोन और 35100 रुपये के नोट बरामद हुए। बरामद हेरोइन, कांटा, मोबाइल फोन और धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने सुमन देवी के खिलाफ थाना एचटीएम में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे दो दिन पहले पीरावाली निवासी बिट्टू 50 ग्राम हेरोइन देकर गया था। बरामद रुपए उसने परचून में ग्राहकों को दो हजार रुपए प्रति ग्राम हेरोइन बेचकर कमाए है। आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इधर अर्बन एस्टेट थाना में पुलिस ने गोविंद नगर से सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया। नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम पटेल नगर निवासी सोनू और गोविंद नगर निवासी नसीब बताया। तलाशी लेने पर नसीब के कब्जे से 6.90 ग्राम और सोनू के कब्जे से 1.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। बरामद हेरोइन और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पुलिस ने सोनू व नसीब के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आरोपितों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।