यूपी के बस्ती में पुलिस की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. दरअसल, पुलिस ने जिस लंबे बाल वाले शव को महिला मानकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वो शव पुरुष का निकला. पोस्टमार्टम के वक्त जब डॉक्टरों ने शव को देखा तो हैरान रह गए. क्योंकि पुलिस द्वारा कागज में शव महिला का बताया गया था. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, तीन दिन पहले पुलिस को एक लावारिस शव मिला था, जो कि बोरे में बंद था. शव के बाल लंबे थे तो पुलिस ने भी जांच करने की जहमत नहीं उठाई. सीधे कागजी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मान बैठी थी कि ये शव किसी महिला का ही होगा. हालांकि, पहचान के लिए लोगों को बुलाया गया था. लेकिन अब इस प्रकरण में नया ट्विस्ट आया है.
जब डॉक्टरों ने बोरे में भरे शव को पोस्टमार्टम के लिए खोला तो उनके होश उड़ गए क्योंकि पंचनामा तो महिला का शव मिलने का भरा गया था और पोस्टमार्टम में शव पुरुष का निकला. ऐसे में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से ही मना कर दिया और कहा की पंचनामा बदलकर लाने पर ही पोस्टमार्टम होगा. इस मामले में एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि ऐसी चूक कैसे हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है.