मेरठ| मेरठ में इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव में हुई महिला की हत्या के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक मदद नहीं दी जाएगी तब तक अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे।

फिटकरी गांव में रविवार दोपहर को अनुसूचित जाति की फूलसमुंद्री (42) पत्नी अशोक की हत्या कर दी गई थी। महिला का शव ईंख के खेत में पड़ा मिला था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वहीं, सोमवार अलसुबह 3:30 बजे शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, पुलिस ने रात में ही शव का अंतिम संस्कार करने की बात कही। लेकिन, परिजनों ने इंकार कर दिया। इस बीच भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने 72 घंटे में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग करते हुए शव का अंतिम संस्कार करने से साफ मना कर दिया।

इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच काफी गहमा-गहमी होती रही। सीओ सदर देहात देवेश सिंह, एसडीएम मवाना आदि मौके पर उपस्थित रहे और परिजनों को समझाया। दोपहर तक भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका।