नई दिल्ली. रिलेशनशिप में आपकी हर आदत पार्टनर को पसंद आए ये जरूरी नहीं. कई बार ऐसा भी होता है जब आपकी कई आदतें बार-बार पार्टनर के सामने आती हैं तो आप उनकी नजरों में भरोसा खोने लगते हैं. बात आपके चरित्र और व्यवहार पर आ जाती है. कई बार तो आपकी फीमेल पार्टनर आप पर शक तक करने लगती हैं. ऐसी स्थिति में रिश्ते बोझिल से लगने लगते हैं और टूटने तक की कगार पर आ जाते हैं. इसलिए अगर आप में भी ये आदतें (Habits) हैं तो आज से ही बदल लीजिए. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 बुरी आदतों को जो महिलाओं को बिल्कुल भी रास नहीं आती…
कई मेल पार्टनर ऐसे होते हैं तो बात-बात में रौब जमाते रहते हैं. वे महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. जब भी बात करते हैं तो डांटकर ही बात करते हैं. ऐसी आदतें आपकी फीमेल पार्टनर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते. बात-बात पर पार्टनर की इंसल्ट करना आपके रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकता है.
ऐसे लड़के या पार्टनर भी लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते, जो रिलेशनशिप में रहने के बावजूद दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करते रहते हैं. ऐसा करने से आपकी फीमेल पार्टनर को लगता है कि आप उनके रिश्ते को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. उनके रिश्ते को लेकर सीरियर नहीं है. इससे उन्हें इनसिक्योर महसूस होने लगता है और रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है.
कई मेल पार्टनर साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. वह न तो खुद की साफ-सफाई बेहतर तरीके से करते हैं और ना ही जहां रहते हैं, उस जगह की. ऐसे गंदगी पसंद पार्टनर महिलाओं को बिल्कुल भी रास नहीं आते. कई बार सफाई को लेकर झगड़े होते हैं और यह रिश्ता टूटने तक का कारण बन सकता है.
फीमेल पार्टनर के फ्रेंड को तवज्जों न देना भी आपकी उन आदतों में शामिल हैं, जो आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. कई मेल पार्टनर अपनी पत्नी या फीमेल पार्टनर की महिला मित्र के साथ कंफर्ट महसूस नहीं करते. उनके साथ मिलने पर कॉन्शियस हो जाते हैं. उनका यह व्यहार उनके पार्टनर को बुरा लग सकता है. वे इसे इग्रोर करना मान सकती हैं और रिश्ते पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
अगर आप बात-बात पर झूठ बोलते हैं तो यह आपकी फीमेल पार्टनर की नजर में आपकी वैल्यू को कम कर सकता है. इससे उनका भरोसा आप पर से टूटता है और रिश्ते में टांसपरेंसी कम होने लगती है. आपका झूठ बोलना आपकी फीमेल पार्टन को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है.