नई दिल्ली। ऋतिक रोशन-सैफ अली खान करीब दो दशक बाद ‘विक्रम वेधा’ के जरिये किसी फिल्म में साथ नजर आए हैं। आखिरी बार दोनों फिल्म ‘ना तुम जानो ना हम’ में नजर आए थे। करीब 20 साल बाद दोनों एक्टर्स ने ‘विक्रम वेधा’ के लिए कोलैबोरेट किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कहानी के साथ ही इन दोनों की जोड़ी ऑडियंस को पसंद आ रही है। हालांकि, फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं, पर ऋतिक और सैफ की जुगलबंदी देखना इनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। वहीं, ऋतिक के साथ काम करने पर सैफ का अनुभव कैसा रहा, इस पर उन्होंने खुल कर बात की है।

सैफ अली खान फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में पुलिसवाले के रोल में हैं, जबकि ऋतिक, गैंगस्टर के रोल में उनकी नाम में दम करते दिखाई दिए हैं। लेकिन ऋतिक ने सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सैफ को परेशान कर दिया। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में सैफ ने इस बात का खुलासा किया है कि ऋतिक के साथ काम करना उनके लिए थकाऊ था।

उन्होंने कहा कि दिमागी रूप से उन्होंने खुद को इस बात के लिए तैयार कर लिया था कि उन्हें ऋतिक के सामने अच्छा परफॉर्म करना है। ऋतिक की स्क्रीन प्रेसेंस के बारे में कुछ तो ऐसा है, कि वो हर किरदार में बखूबी फिट बैठते हैं। इसलिए ऋतिक के सामने खुद को प्रूफ करना सैफ के लिए चैलेंचिंग था।

ऋतिक की एक्टिंग स्किल्स की तारीफ करने के साथ ही सैफ ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनके साथ काम करने पर उन्हें कैसे रिव्यू मिल रहे थे। सैफ ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उन्हें ऋतिक के साथ काम नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो सकता है। सैफ ने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें ऐसी बात कही थी। इसी के साथ सैफ ने ये भी कहा कि अगर ‘वेधा’ का कैरेक्टर उन्होंने प्ले किया होता, तो वह थोड़ा अलग होता।

बता दें कि विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी और अभी तक इस फिल्म ने 58 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। ऋतिक-सैफ की यह फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।