नई दिल्ली। खाना बनाते समय अक्सर बर्तनों का जल जाना सामान्य बात होती है. इसके चलते महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन जले हुए बर्तनों को साफ करने में उनके पसीने छूट जाते हैं. इसके बावजूद कई बार बर्तनों के जले हुए दाग दूर नहीं हो पाते. आज हम आपको ऐसे दाग दूर करने का प्याज से जुड़े आसान घरेलू उपाय बताते हैं, जिन्हें अपनाकर आप इस परेशानी को बाय-बाय कह सकती हैं.

जले हुए बर्तनों का दाग छुड़ाने के लिए आप एक बड़ी प्याज और सिरका लीजिए. इसके बाद एक कटोरे में आधा कप प्याज का रस और आधा कप सिरका मिला लीजिए. फिर दोनों रस को मिलाकर घोल तैयार कर लीजिए. इसके बाद जूने से उस घोल को बर्तन के जले हुए दाग पर लगाकर साफ कर लीजिए. कुछ ही समय में आपके बर्तन चमक जाएंगे.

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आप प्यार के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप प्याज के छिलके जले हुए बर्तन में डालें और फिर उसमें पानी भरकर 20 मिनट तक उबाल लें. उबले हुए प्याज के छिलके उस पानी में एक पेस्ट की तरह बन जाएंगे. इसके बाद आप जून से उस पेस्ट बन चुके उस पानी को जले हुए दाग पर डालकर खुरच दें. आपके बर्तनों में दोबारा पहले की तरह जान आ जाएगी.