मेरठ। बसपा नेता और पूर्व मंत्री याकूब करैशी समेत उनके दोनों बेटों को मेरठ पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। याकूब का बेटा फिरोज रविवार रात एक कार से सराय बहलीम और अपने जिम गया था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली। हालांकि जब तक घेराबंदी की गई, आरोपी भाग निकले, जिसके बाद पुलिस हाथ मलती रह गई।
खरखौदा के अलीपुर में याकूब के बेटे इमरान की अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट नाम से मीट फैक्ट्री है। इसी फैक्ट्री में 31 मार्च को पुलिस ने छापा मारा था और अवैध रूप से मीट पैकिंग पकड़ी थी। इसके बाद याकूब, उनकी पत्नी शमजिदा, बेटे फिरोज, इमरान और मैनेजर मोहित त्यागी समेत 17 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था।
इस मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही याकूब की पत्नी शमजिदा बेगम को अग्रिम जमानत मिल चुकी है। बाकी आरोपी अभी फरार हैं। रविवार रात सूचना मिली कि याकूब का बेटा फिरोज एक इंडिवर कार से मेरठ आया है।
यह भी पता चला कि आरोपी पहले सराय बहलीम आया और इसके बाद जिम में गया। जिस कार में फिरोज सवार था, वह दिल्ली नंबर की थी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई और घेराबंदी की गई, लेकिन तब तक फिरोज फरार हो चुका था।