बलरामपुर. यूपी के बलराम पुर में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद रिजवान हैदर रिजवी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को “देवता” बताया है. भू माफियाओं को चेतावनी देते हुए शिया धर्मगुरु ने कहा कि यूपी में जिसकी हुकूमत है, उसका नाम योगी महाराज है. बलरामपुर नगर क्षेत्र में सैयद मोहम्मद रफीक काजमी का 100 साल पुराना इमामबाड़ा है,जो शिया समुदाय के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
आरोप है कि इस इमामबाड़े का सुनियोजित षड्यंत्र के तहत कूटरचित दस्तावेजों के जरिए फर्जी बैनामा करा दिया गया और उस पर ताला लगा दिया गया. फर्जी बैनामे को लेकर शिया धर्मगुरु ने कहा कि इस पर किसी भूमाफिया को कब्जा नहीं करने दिया जाएगा. इमामबाड़ा के फर्जी बैनामे का आरोप, जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर के कथित भांजे सुहेल पर है.