लखनऊ. योगी आदित्यनाथ शपथ ग्रहण समारोह के लिए इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। योगी 2.0 मंत्रिमंडल की सूची सामने आ गई है। योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री शपथ लेंगे। मंत्रिमंडल में के दो डिप्टी सीएम , 16 मंत्री, 20 राज्यमंत्री, 20 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 5 महिला मंत्री होंगी। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम होंगे।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। वह शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। उनके साथ इस दौरान 45 से 50 मंत्री शपथ ले सकते हैं, जिनमें पांच से सात महिलाएं भी हो सकती हैं। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। पौड़ी गढ़वाल जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ के पैतृक घर में जश्न का माहौल है। लोग नाच गाकर खुशी मना रहे हैं। योगी आज लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ लेंगे।