मुजफ्फरनगर। यूपी में बड़ी संख्या में खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए है। जिसमें मुज़फ़्फ़रनगर में भी 4 अधिकारी बदले गए है। जिनमें नरेन्द्र कुमार बरेली, दिनेश कुमार बिजनौर, सुदर्शन लाल मेरठ, श्रीमती अलका देवी हापुड़ शामिल है। अब इनके स्थान पर आने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारियों में पवन कुमार भाटी ग़ाज़ियाबाद से, क्षमा शंकर पांडेय आज़मगढ़ से, पंकज अग्रवाल हापुड़ से, भारत भूषण त्यागी मेरठ शामिल है।