नई दिल्ली। अटल जयंती पर लंबे इंतजार के बाद यूपी में छात्रों को योगी सरकार टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करेगी. सरकार की ओर इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. एक कार्यक्रम के दौरान इन छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा. चुनावी साल में योगी सरकार ने टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण का ऐलान किया था.
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने तकनीकी रूप से बढ़ावा देने के लिए एक करोड़ युवाओं को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन और टैबलेट देने की घोषणा की है. इसके तहत पहले चरण में 25 दिसंबर को 60 हजार मोबाइल फोन और 40 हजार टैबलेट का वितरण किया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग जिले में अधिकारियों द्वारा इसका वितरण किया जाएगा.
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण में मोबाइल और टैबलेट के लिए करीब 2,035 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया गया है. इस राशि से 10,740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख मोबाइल फोन और 12,606 रुपये की दर से 7.20 लाख टैबलेट खरीदे गए हैं, जिनकी आपूर्ति तीन कंपनियां करेगी.
शासन के सूत्रों के मुताबिक जो आवेदन आए हैं, उन छात्रों को शॉर्ट लिस्ट करने का काम किया जा रहा है. मैट्रिक, इंटर के नंबर के आधार पर छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जाना है. साथ ही जिन छात्रों का नंबर अधिक होगा, उसे सरकार की ओर से टैबलेट और स्मार्टफोन पहले दी जाएगी.
इन्हें मिलेगा लाभ- तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों टैबलेट दी जाएगी. वहीं स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सेस के छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाएगा.