नई दिल्ली: अब अगर कोई ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले भी बुकिंग करवाता है. तो भी उसे कंफर्म सीट मिल सकती है. किस तरह चलिए आपको बताते हैं.
भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेलवे व्यवस्था है. भारत में ट्रेन से रोजाना करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं. यात्रियों के लिए रेलवे रोज हजारों ट्रेन चलाता है. ट्रेन का सफर काफी आसान सफर होता है. और यही वजह है कि भारत में ज्यादातर लोग ट्रेन से ही जाना पसंद करते हैं. ट्रेन में जाने वाले ज्यादातर यात्री रिजर्वेशन करवा कर जाना पसंद करते हैं.
क्योंकि रिजर्व कोच में यात्रा के लिए लोगों को कंफर्म सीट मिलती है. लेकिन कई बार लोगों की यात्रा अचानक से प्लान होती है. जिसमें वह पहले से ही बुकिंग नहीं करवा पाते. लेकिन अब अगर कोई ट्रेन छूटने से कुछ घंटे पहले भी बुकिंग करवाता है तो उसे कंफर्म सीट मिल सकती है. किस तरह चलिए आपको बताते हैं.
भारतीय रेलवे यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए बहुत सारी सुविधाएं देती है. कई यात्री जो पहले टिकट बुकिंग नहीं करवा पाते. जिन्हें एकदम से कहीं सफर पर जाना होता है. रेलवे ऐसे यात्रियों को करंट टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाती है. करंट टिकट सुविधा के तहत ट्रेनों में जो सीटें खाली रह जाती हैं. वह यात्रियों को दी जाती हैं. इन टिकटों के ट्रेन के स्टेशन से छूटने के पहले ही जारी किया जाता है. रेलवे की इस सुविधा से रेलवे का राजस्व भी बढ़ता है. तो यात्रियों को सफर करने के लिए कंफर्म सीट मिल जाती है.
अगर आप करंट टिकट बुक करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा. आप जिस ट्रेन से जाना चाहते हैं. उस ट्रेन के स्टेशन से जाने से कुछ घंटे पहले आपको रेलवे काउंटर पर पहुंच कर टिकट बुक करवानी होगी. हालांकि यह कंफर्म टिकट आपको तभी मिल पाएगी.
जब ट्रेन में कोई सीट खाली होगी. यह कंफर्म टिकट अवेलेबिलिटी के आधार पर दी जाती है. इसकी कोई फिक्स गारंटी नहीं है. लेकिन अगर ऑफ पीक सीजन है तो बहुत चांस है कि आपको ट्रेन में करंट टिकट मिल जाएगी. बता दें रेलवे की ओर से इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाता.