पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में मिठाइयों का एक अनोखा मेला लगा है जहां रंग बिरंगी मिठाइयां आपके मुंह में पानी ले आएगी. खासबात ये है कि इस मेले में एक मिठाई की कीमत एक हजार रुपये तक है.

इस खास मिठाई को बनाने में करीब ढाई किलो पनीर लगता है और साढ़े तीन घंटे की मेहनत के बाद तैयार होता है. इस मिठाई को बेहद कुशल कारीगर बनाते हैं और इसे देखने-खरीदने दूर-दूर से लोग मेले में पहुंचते हैं.

मेले में 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की मिठाई मिलती है. इस मेले में मुख्य रूप से स्थानीय दुकानदार भाग लेते हैं. यह मेला पांच दिनों तक चलता है. दुकानदार के अनुसार एक हजार रुपये वाली मिठाई बनाने में करीब ढाई किलो पनीर लगता है. इसके साथ ही मैदा और चीनी मिलाकर करीब साढ़े तीन घंटे में इसे तैयार किया जाता है.

इस मिठाई मेले का आयोजन गोपीनाथ मदनमोहन के 514 साल के दोल उत्सव को लेकर किया जाता है. मेले का आयोजन दोगछिया के हाटतला इलाके में होता है. मेले में मिठाइयों की इतनी मांग होती है कि बनने के कुछ ही मिनटों में ही सारी मिठाइयां बिक जाती हैं.

इस मेले में जितने लोग मिठाई खरीदने आते हैं उतने ही लोग मिठाई देखने भी आते हैं जिसमें एक हजार रुपये में एक मिठाई मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है.