नई दिल्ली। अयोध्या में बन रहा भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बेहद अद्भुत है। दुनिया भर में फैले करोड़ों रामभक्तों को इंतजार है कि वह कब रामलला के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियां अंतिम दौर में हैं और गर्भगृह से लेकर भूतल तक लगभग तैयार हो चुका है।
22 जनवरी को आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर को आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट समय-समय पर मंदिर की तस्वीरों को जारी करता रहता है। ट्रस्ट में नई जारी की गई तस्वीरों में दिखाया है कि रात में मंदिर बेहद भव्य दिखता है। इसकी शोभा निहारते ही बनती है
मंदिर के अंदर का दृश्य मनमोहक है। ऐसा लगता है कि मंदिर भक्तों की कल्पना के अनुसार, दिव्य और भव्य होगा