नई दिल्ली. अगर आप भी देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो इस स्कीम का चयन कर सकते हैं. लेकिन बता इसमें निवेश करने के लिए आपके पास सिर्फ 15 दिनों का टाइम ही बाकी है. ये स्कीम है एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare). बता दें बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है.
मई 2020 में बैंक ने एसबीआई वीकेयर (SBI Wecare) नाम से वरिष्ठ नागरिकों के लिए टर्म डिपॉजिट योजना शुरू की थी. शुरुआत में इसमें केवल सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस विशेष सावधि जमा योजना को कई बार आगे बढ़ाया गया है.
भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि एसबीआई वीकेयर में 30 सितंबर, 2023 तक निवेश किया जा सकता है. बैंक का कहना है कि रिटेल टर्म डिपॉजिट सेग्मेंट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल योजना SBI वीकेयर डिपॉजिट बैंक ने लॉन्च की थी. इसमें निवेश करने पर सीनियर सिटीजन को उनकी रिटेल एफडी पर 5 साल और ज्यादा की अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को आम लोगों से 50 बेसिस प्वॉइंट्स ज्यादा मिलने वाले ब्याज के अलावा 50 बेसिस प्वॉइंट्स अतिरिक्त ब्याज का भुगतान बैंक करता है.