मेरठ। नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 13 में बाइक सवार बदमाशों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर 13 स्थित पीर वाली गली में प्रदीप कुमार का परिवार रहते थे। बुधवार को प्रदीप कुमार घर पर मौजूद थे । तभी बाइक सवार कुछ युवक हथियार लेकर आए घर पर आए। उन्होंने प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसके बाद हमलावर फरार हो गए हैं । सूचना के बाद एसपी सिटी पीयूष सिंह समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच। क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस हत्या की वजह जानने में जुटी हुई है।