बागपत। जनपद में एक युवक को गोलियों से भून डाला। हत्या के बाद लाश को रजबहे के पास फेंककर आरोपी फरार हो गए। वहीं इस खौफनाक मंजर को देख लोग सहम गए।

आरोपियों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बड़ौत में कातिलाना हमले के मामले में जमानत पर चल रहे मलकपुर निवासी विशाल (24) की शनिवार देर रात हत्या कर शव रजबहे के पास फेंक दिया। शव के पास से पुलिस को 315 और 312 बोर के तीन-तीन खोखे मिले हैं। मृतक कातिलाना हमले के एक मामले में जमानत पर चल रहा था, इसी रंजिश को घटना के पीछे वजह बताया जा रहा है।

बागपत पुलिस, बागपत में हत्या
मृतक विशाल गांव मलकपुर निवासी शीशपाल का पुत्र था। शीशपाल बुढ़ाना मुजफ्फरनगर स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं। विशाल बड़ौत में अपने ताऊ के पास रह रहा था। परिजनों के मुताबिक, शनिवार की मध्यरात्रि करीब डेढ़ बजे वह अपने दोस्त की बाइक लेकर गांव गया था। रविवार सुबह उसका लहूलुहान शव मलकपुर गांव के पास रजबहे के निकट पड़ा मिला। युवक के चेहरे और कमर में गोलियां मारी गई हैं। गोलियां लगने से चेहरा बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था।

बागपत में हत्या
सूचना पर एएसपी मनीष मिश्र, सीओ हरीश भदौरिया ने भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि मृतक के पिता ने गांव के ही विशांत, उसके भाई आशीष, पिता लोकेंद्र, विशु निवासी मलकपुर को नामजद किया है। पुरानी रजिंश को हत्या के पीछे कारण बताया गया है। सीओ के मुताबिक, विशाल वर्ष 2020 में हुए जानलेवा हमले के मामले में जेल गया था और जमानत पर बाहर था।

गोलियां मारने के बाद वाहन से भी कुचलने की आशंका
हत्यारोपियों ने विशाल के चेहरे, सिर और कमर पर गोलियां मारीं। मौके से 315 और 312 बोर के तीन-तीन खोखे मिले हैं, शव पर चोटों के निशान देखते हुए अंदेशा जताया जा रहा है कि उसे आठ-दस गोलियां मारीं गईं। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद उसके शव को किसी वाहन से कुचला गया।

बागपत पुलिस, बागपत में हत्या
विशाल की हत्या की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के शव के पास छह खोखे तो मिले, लेकिन जिस बाइक से वह घर से निकला था, वह नहीं मिली। उसका मोबाइल भी नहीं मिला है। सितंबर 2020 में विशाल का झगड़ा नामजद विशांत व आशीष पुत्रगण लोकेंद्र के साथ हुआ था। लोकेन्द्र ने पांच सितंबर को विशाल के खिलाफ 307 सहित आईपीसी की कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तमंचे के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। महीने बाद ही विशाल जमानत पर बाहर आ गया था।

हमलावरों ने अपने घर से मात्र 50 मीटर दूर दिया हत्याकांड को अंजाम
मलकपुर गांव में विशाल की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्यारोपियों ने विशाल को अपने घर से मात्र 50 मीटर दूर पूर्व प्रधान कृष्णपाल के मकान के पास हत्या की।

दो टीमें गठित, तीन लोग हिरासत में लिए
विशाल की हत्या की सूचना पर एएसपी मनीष मिश्र व सीओ ने घटना स्थल का जायजा लिया। जिसके बाद हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें तैयार की हैं। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ हरीश भदौरिया का कहना है कि जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

परिजनों में मचा कोहराम
विशाल की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक दो भाई थे। विशाल छोटा था। विशाल का बड़ा भाई विजय इस समय बीएससी की पढ़ाई कर रहा है। विशाल की हत्या से परिवार की महिलाओं व युवतियों का रो-रोकर बुरा हाल है।