नई दिल्ली. ‘हर हर शंभू’ गाना गाकर रातों-रात सुर्खियों में आने वाली फरमानी नाज फिर से मुसीबत में फंस गई हैं. सिंगर पर गाना चोरी करने का आरोप जीतू शर्मा ने लगाया है. राइटर जीतू शर्मा का आरोप है कि फरमानी ने इस गाने को यू-ट्यूब पर बिना उन्हें क्रेडिट दिए रिलीज किया है. जिसके बाद गाने को यू-ट्यूब से हटा दिया गया है. वहीं अब इस पूरे मामले पर जीतू राइटर ने ‘हर हर शंभू’ गाने से जुड़ा पूरा सच बताया है. जिसके बाद उनका बयान वायरल हो रहा है. राइटर ने फरमानी से जुड़ी ऐसी बात बताई जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
इस वजह से मुसीबत में फंसी फरमानी
जाने मानी वेब साइट से बात करते हुए राइटर जीतू ने कहा- ‘फरमानी ने ये गाना 23 को यू-ट्यूब पर रिलीज किया. हमारा गाना, रिदम, कंपोजिशन, यहां तक कि वीडियो डिसक्रिप्शन पर भी हमारा नाम नहीं डाला. तब हमें कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन जब उन्होंने खुद के गाने को ओरिजनल बताया तब हमें ये अच्छा नहीं लगा.’
यू-ट्यूब ने हटाया गाना
इसके साथ ही जीतू ने कहा कि ‘उसके बाद मैंने यू-ट्यूब में जाकर लीगल क्लेम सबमिट किया. इसके बाद करीब 7-8 दिन बाद वैरिफिकेशन हुआ और आखिरकार उनका गाना यू-ट्यूब से 11 अगस्त को हटा दिया गया.’