नई दिल्ली। युवराज सिंह और उनकी पत्नी हेजल कीच मंगलवार को माता-पिता बन गए। उनके घर बेटे ने जन्म लिया है, इसकी जानकारी पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने Twitter पर दी है। युवराज ने अपने प्रशंसकों, परिवार व मित्रों को संबोधित करते हुए बताया कि बेटे के पिता बन गए हैं और यह खुशी साझा करते हुए काफी खुशी हो रही है। साथ ही उन्होंने प्राइवेसी का सम्मान करने का भी आग्रह किया है।’

बता दें कि युवराज और हेजल ने एक दूसरे से साल 2016 में शादी की थी। हेजल बालीवुड फिल्म जैसे बाडीगार्ड आदि में नजर आई हैं। इसके बाद 2013 में वो एक रियलिटी टीवी शो बिग बास में नजर आईं। दूसरी ओर युवराज से किसे परिचय कराने की जरूरत है जो विश्व कप विजेता रहे हैं। 2019 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी। तब से वे विभिन्न लीग में खेलते आ रहे हैं।

मार्च 2021 में हेजल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि कुछ वक्त के लिए वो सोशल मीडिया और अपने फोन से दूरी बना रही हैं। हेजल कीच ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘ मैं और मेरा फोन ब्रेक पर जा रहे हैं। मुझे पता है कि यह आप में से ज्यातर लोगों के लिए एक हैरान करने वाला होगा, ये सुनकर कई लोगों को धक्का लगेगा, लेकिन कोई बात नहीं। कभी-कभी हमें इस समय की जरूरत होती है कि हम एक- दूसरे पर पूरी तरह से निर्भर होने के बजाय एक व्यक्ति के रूप में ख़ुद को याद करें। इसलिए मैं कुछ दिन के लिए सोशल मीडिया से दूर जा रही हूं। रीयल जिंदगी में जीने के लिए मेरे लिए दुआ करें। अगर आपके पास मेरा नंबर है तो मुझे मैसेज करने की जगह सीधा कॉल कर लें। मैं वापस जल्दी नहीं आऊंगी।’