मुजफ्फरनगर। वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी की टीम ने अंसारी रोड पर छापा मारा। रात दो बजे तक फर्म शक्ति स्टेबलाइजर की जांच की। जांच में बिना बिल का आठ लाख का मॉल मौके पर मिला।
अंसारी रोड की जौली मार्केट में एक फर्म की जांच में जीएसटी चोरी पकड़ी गई। शक्ति स्टेबलाइजर एंड इन्वर्टर फर्म इलेक्ट्रिक गुड्स, बैटरी, इनवर्टर की खरीद और बिक्री का कार्य करती है।
जीएसटी टीम ने बुधवार को दोपहर एक बजे से जांच प्रारंभ की जो रात दो बजे तक चली। जांच अधिकारी डिप्टी कमिश्नर विवेक मिश्रा ने बताया कि जांच में मौके पर आठ लाख रुपये का ऐसा माल मिला, जिसके बिल नहीं मिले।
इसमें रूम हीटर, बैटरी, एलईडी बल्ब, ट्यूब आदि शामिल हैं। व्यापारी की ओर से कोई प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किया गया। समस्त माल विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। विवेक मिश्रा ने बताया कि यदि कोई व्यापारी बिन प्रपत्रों के खरीद या बिक्री करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सभी व्यापारी जीएसटी के नियमों का पालन करें। कार्रवाई के दौरान असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र प्रसाद सिंह, राज्य कर अधिकारी महावीर प्रसाद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।