मुजफ्फरनगर।  मुजफ्फरनगर जनपद के भोपा क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ से परेशान हो चली नाबालिग छात्रा डर के कारण स्कूल नहीं जा रही है। आरोपी पड़ोसी युवक ने पुलिस में शिकायत करने पर बुरा अंजाम होने की धमकी दी है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर दे दी।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ पड़ोस का ही युवक आते-जाते रास्ते में छेड़छाड़ करता है। आरोपी युवक को कई बार समझाने-बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

परिजनों से शिकायत करने से युवक नाराज है। अब आरोपी युवक धमकी दे रहा है। उधर, धमकी के कारण उनकी बेटी स्कूल भी नहीं जा पा रही है। थाना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।