मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जहां एक मासूम बेटा-बेटी समेत पति से अलग रहने वाली मेरठ की एक महिला इस साजिश का शिकार बनी है। पति की मारपीट से तंग आकर अलग हुई इस महिला के माता-पिता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं।
पीड़िता अपनी पीड़ा को बयां करने के लिए अक्सर इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती थी। करीब 8-9 महीने पहले उसे ‘अंश चौधरी’ नाम की एक आईडी से मैसेज आने शुरू हुए।
इस अनजान शख्स ने धीरे-धीरे उससे संपर्क बढ़ाया और बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। जल्द ही दोनों में दोस्ती हो गई। पीड़िता को क्या पता था कि यह दोस्ती उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुःस्वप्न बनने वाली है।
शादी के बाद इस शख्स ने महिला को अपने जाल में ऐसा फंसाया कि उसने महिला के दो-दो घर बिकवा दिए और सारे पैसे हड़प लिए। इसके बाद वह महिला और उसके बच्चों को लेकर मुजफ्फरनगर आ गया। कभी नई मंडी, तो कभी गांधी नगर वह किराए के कमरों में उन्हें लेकर इधर-उधर भटकता रहा। महिला उसे हिंदू समझती रही, लेकिन 3 मार्च को असलियत सामने आई। ‘अंश चौधरी’ नाम का यह शख्स हिंदू नहीं, बल्कि मोहम्मद माजिद नाम का एक मुस्लिम व्यक्ति निकला।
महिला का आरोप है कि माजिद ने उसे और उसकी 9 साल की बेटी को निर्वस्त्र करके पीटा। तीनों को कमरे में बंधक बनाकर रखा जाता था। वह उन्हें एक साथ बाहर नहीं निकलने देता था, ताकि वे भाग न सकें। शारीरिक संबंध बनाते वक्त वह वीडियो बनाता था और किसी को बताने या कमरे से निकलने की कोशिश करने पर वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देता था।
उसने महिला के फोन को छीनकर तोड़ दिया और सोने-चांदी की ज्वैलरी व पैसे तक हड़प लिए। धर्म परिवर्तन का दबाव माजिद यहीं नहीं रुका। उसने महिला पर रोजे रखने एवं मांस खाने का भी दबाव बनाया और बेटे का खतना करवाकर पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की। महिला और उसके बच्चे इस क्रूरता के आगे टूट चुके थे, लेकिन हिम्मत अभी बाकी थी।
मंगलवार को महिला ने किसी तरह पड़ोसियों के जरिए अपने रिश्ते के जीजा को फोन कर सारी आपबीती सुनाई। जीजा ने हिम्मत बंधाई और पड़ोसियों की मदद से महिला ने हिंदूवादी नेताओं से संपर्क साधा। अपनी व्यथा सुनाने के बाद हिंदूवादी नेताओं के साथ वह नई मंडी कोतवाली पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की और आरोपी मोहम्मद माजिद को गिरफ्तार कर थाने ले आई। महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि कैसे एक शख्स ने अपनी पहचान छिपाकर एक महिला और उसके बच्चों की जिंदगी तबाह कर दी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है, वहीं पीड़िता के समर्थन में हिंदूवादी संगठन भी सामने आए हैं। यह मामला एक बार फिर लव जिहाद जैसे संवेदनशील मुद्दे को चर्चा में ला रहा है।