मुजफ्फर नगर जाट महासभा द्वारा जनपद के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत डा.वीरपाल निर्वाल, जिला पंचायत सदस्यों, ब्लॉक प्रमुखों व ग्राम प्रधान आदि का नागरिक अभिनन्दन हर्षोल्लास पूर्वक आयोजित किया गया।
रविवार को भोपा रोड स्थित पंजाबी बारात घर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष तथा अतिविशिष्ट अतिथि के रूप मे नई दिल्ली से डा.एसके काकरान, समाजसेवी पवन कुमार, पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी मांगेराम वर्मा एवं प्रमुख संरक्षक समाजसेवी स.जंगसिह आदि रहे। समारोह की अध्यक्षता जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने की तथा संचालन महामन्त्री सुन्दरपाल ने किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल ने कहा कि जनपद जाट महासभा द्वारा जनप्रतिनिधियों का सम्मान वास्तव मे लोकतन्त्र का सम्मान है । और इसके लिए सभी जन प्रतिनिध जनपद जाट महासभा के आभारी हैं। जन प्रतिनिनधियों का सच्चा कर्तव्य जन-जन की कठिनाइयों व समस्याओं को दूर करना है साथ साथ सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहंुचा कर उन्हें लाभान्वित कराना भी है। जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान ने कहा कि समाज के सच्चे, ईमानदार, समाजसेवी व राष्ट्र भक्त जन प्रतिनिधि हमारे सिर की पगडी हैं ऐसे लोगों का सम्माना होना ही चाहिए। इस दौरन पवन कुमार तथा सरदार जंग सिह आदि ने भी सम्बोधित किया। सभी ने सामाजिक बुराईयों,मदिरा सेवन, दहेज प्रथा, ब्रहम भोज, विवाह विच्छेद आदि को मन से छोडने पर बल दिया। इस दौरान रामपाल वर्मा, देवी सिह वर्मा, अनिल चौधरी, ब्रजवीर सिंह एडवोकेट, युद्धवीर सिंह, यशपाल सिंह, डा.रविन्द्र सिंह, डा.जीत सिंह, अनंगपाल राठी, जगवीर सिंह, डा.अजय पाल सिंह, मनोज कुमार, धर्मवीर मलिक, देवेन्द्र तोमर एड., प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिवाच, अनिल शास्त्री, श्यामपाल सिंह चेयरमैन, सोमपाल, देवेन्द्र अहलावत चेयरमैन, सन्तोष कुमार वर्मा, डा.उदयवीर सिह, कुंवर विजयराज, कर्नल ओमप्रकाश, प्रियव्रत आर्य व विजय कुश आदि का विशेष सहयोग रहा।