मुजफ्फरनगर। छपार थाना क्षेत्र के एक युवक ने ककरौली थाना क्षेत्र के एक युवक पर सऊदी अरब भेजने के नाम पर रुपये ऐंठने तथा फर्जी वीजा देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना छपार क्षेत्र के ग्राम कासमपुर निवासी अब्दुलसमद ने ककरौली थाने में तहरीर देकर बताया कि ककरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने उसे सऊदी अरब भेजने के नाम पर एक लाख अस्सी हजार रुपये लेकर वीजा तैयार कराया। जब अब्दुलसमद वीजा लेकर विदेश जा रहा था तो उसका फर्जी वीजा बताकर वापस भेज दिया गया। युवक से पैसे वापस मांगने पर आरोपी उसे गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच में जुट गई है।