जानसठ। क्षेत्र के गांव तालडा के मजरा शक्ति एवं जानसठ के 2 किसानों की करीब 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेतों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन के तार जर्जर हैं जिनको बदलवाने के लिए किसान कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गन्ने की फसल जली है।
शुक्रवार की दोपहर बाद गांव तालडा गांव के मजरा शक्ति निवासी किसान कृष्ण वीर पुत्र राजपाल एवं जानसठ कस्बा के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी आसिफ पुत्र असलम की गन्ने की फसल के ऊपर से विद्युत लाइन गुजर रही है। किसानों का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर बाद खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारों से कई बार चिंगारियां उठी और खेतों में गिर गई जिसके चलते गन्ने के खेत में आग लग गई देखते ही देखते आग ने रूद्र रूप धारण कर लिया और चारों तरफ फैल गई। आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों ने शोर मचाया तो गांव से सैकड़ों लोग आग लग रही गन्ने की फसल की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दोनों किसानों की करीब 10 बीघा गन्ने की फसल जलकर खाक हो गई। किसानों का आरोप है कि विद्युत लाइन के तार बदलवाने को लेकर कई बार विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है परंतु विद्युत अधिकारियों की उदासीनता के चलते किसानों की बात को नहीं माना और तार नहीं बदल पाएगी जिसके चलते आज किसानों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।