मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर कोहरे के चलते दो स्कूल बस आपस में टकरा गई। हादसे में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं। चार बच्चों को गंभीर हालत के चलते एसडी ग्लोबल अस्पताल मेरठ रेफर किया गया है।
मुजफ्फरनगर में दो स्कूली बसों के बीच जबरदस्त भिडंत, दर्जनों बच्चे घायल, मचा कोहराम @muzafarnagarpol @Uppolice #Muzaffarnagar pic.twitter.com/26WziOoGNQ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) February 17, 2022
गुरुवार सुबह जीडी गोयनका स्कूल की बस बच्चों को लेकर लौट रही थी, जबकि रविंद्र नाथ टैगोर स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी। बुढऩा मोड़ के नजदीक कोहरे और तेज गति के चलते दोनों बस आपस में टकरा गई। जीडी गोयनका की बस में सवार बच्चे घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीर और आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके की ओर दौड़े। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। इस दौरान कुछ बच्चों ने अपने अभिभावकों को भी कॉल कर दी। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
वहीं घायल बच्चों को पुलिस की गाडयि़ों, एंबुलेंस और निजी वाहनों से जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हो गए हैं। एसएसपी अभिषेक यादव अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। चार बच्चों को मेरठ रेफर किया गया है।