मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ में फर्जीवाड़ा कर किसान की भूमि पर 10 लाख 74 हजार रुपये का लोन ले लिया गया। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत कर मामले की जांच कराने की मांग की है।

बिजनौर जिले के गांव गंज निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र घासीराम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मौजा खड़क वेली परगना संभलहेड़ा तहसील जानसठ में खेती की जमीन है। उसकी भूमि पर बैंक के जरिए फर्जीवाड़ा कर 10 लाख रुपये, बीना रानी के नाम पर 74 हजार रुपये का लोन 18 अप्रैल 2022 को लोन होना दिखाया गया है। जब इसके बारे में शाखा प्रबंधक से पूछताछ की गई तो उन्होंने फाइल निकलवा कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। अधिक पूछताछ करने के बाद बैंक कर्मचारी की ओर से उसके खाते में 29 अगस्त 2022 को पैसे जमा कर दिए गए और खाते को ऋण मुक्त दर्शा दिया गया। तहसील से भी उसकी कृषि की भूमि की फर्द पर आ रहे कृषि ऋण को 31 अगस्त 2022 को हटवा दिया गया।

उसने कई बार शाखा प्रबंधक और फील्ड ऑफिसर से लोन के बारे में जानकारी लेनी चाही तो मना कर दिया गया। उसने फर्जी ऋण की जांच कराने की मांग की है। उधर, किसान के साथ हुए फर्जीवाड़े की जांच जानसठ सीओ शकील अहमद भी कर रहे हैं।

बैंक से कोई भी ऋण नहीं हुआ है। बैंक से कोई भी ऋण होता है तो उसकी पूरी फाइल तैयार की जाती है। फर्जी तरीके से कोई भी ऋण नहीं होता है। किसान के खाते पर गलत तरीके से कृषि ऋण की एंट्री आ गई थी, जो हटवा दी गई है।