मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में जिले के 11 मार्गों को स्वीकृति मिली है। करीब 100 किमी लंबी सड़कों का निर्माण 60 करोड़ से होगा। आचार संहिता हटते ही निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। बरसात से ही पहले ही इन मार्गों पर कार्य पूरा कराने की योजना बनाई जा रही है।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि जिन मार्गों पर आवागमन में अधिक परेशानी लोगों को हो रही थी, उनका चयन किया गया है। इसके अलावा अन्य मार्ग भी योजना में शामिल किए जाएंगे। काकड़ा से वाया हड़ौली, सावट, सद्रुद्दीनगर और सिसौली मार्ग की लंबाई 12.80 किमी है और इसका निर्माण सात करोड़ 21 लाख रुपये से होगा। मुजफ्फरनगर बाईपास से दतियाना तक करीब छह किमी का मार्ग भी स्वीकृत हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एमएलसी चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता हटते ही इन मार्गों पर काम शुरू करा दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में स्वीकृत किए मार्ग
मार्ग किमी लागत/लाख
धौलरी-लालूखेड़ी 8.10 420
काकड़ा-सिसौली 12.80 721
नगवा-बुढ़ाना 10.1 615
तितावी-लड़वा 5.2 340
एनएच 58 से मुन्नवरपुर 8.7 566
छाजपुर से बुढ़ाना बॉर्डर 5.3 335
इन्चौड़ा-कसेरवा 8.25 530
एनएच 709ए से भौराकलां 13.7 776
काजीखेड़ा-तावली 8.77 552
सिकरी-ईलाबास 9.9 582
बाईपास से दतियाना 6.1 485
भौराकलां मार्ग लंबे समय से बदहाल
नेशनल हाईवे 709ए भौराकलां तक 13.7 किमी का मार्ग बनने का रास्ता साफ हो गया है। मार्ग पर मुख्य रूप से खेड़ा मस्तान, करौदा महाजन, खरड़, कुरावा, खेड़ीगनी, मोहम्मदपुर राय सिंह, जैतपुर, गढ़ी नौआबाद और भौराकलां तक मार्ग बनना है। लंबे समय तक ग्रामीण इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे थे।
अन्य मार्गों का भी होगा निर्माण
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि इन 11 मार्गों के अलावा जिले के अन्य संपर्क मार्गों का निर्माण भी कराया जाएगा। सड़कों की स्थिति में लगातार सुधार और निर्माण जारी रहेगा।