मुजफ्फरनगर. कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर सौ के पार हो गए हैं। तीन बच्चों समेत 113 कोरोना संक्रमित मिले। जिले में सक्रिय केस की संख्या 746 हो गई है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि सोमवार को 1118 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई। इनमें 113 संक्रमि मिले है। पांच साल से कम उम्र के तीन बच्चे भी शामिल है। वर्तमान में कुल संक्रमित बच्चों की संख्या 33 है। संक्रमित मिले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। घर पर रहकर 744 लोग उपचार कर रहा है। किसी भी अस्पताल में कोरोना का मरीज भर्ती नहीं है। सोमवार को आरटीपीसीआर से 108 जांच कराई गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज 18516 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। 15 से 18 वर्ष से के मध्य आयु वर्ग में 2272 किशोरों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1241लोगों को प्रथम डोज 12331 लोगों को दूसरी डोज तथा 2672 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई।