मुजफ्फरनगर. भाकियू भानू गुट के नेताओं द्वारा थाना परिसर के बाहर गाड़ियों के हूटर बजाने पर सीओ सदर भड़क गए।उन्होंने तीन गाड़ियों को कब्जे में लेकर उनके स्वामियों व चालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जिलाध्यक्ष सहित बारह लोगों को हिरासत में ले लिया।

शुक्रवार शाम करीब 7 बजे भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर व शमशाद अहमद, असलम शेख, अमित कुमार आदि करीब दो दर्जन लोग दर्जनों गाड़ियों के साथ किसी कार्य से पुरकाजी थाने पर आए थे। इन्होंने थाने पहुंचकर गाड़ियों के हूटर बजाने शुरू कर दिए। आवाज सुनकर थाने पर मौजूद सीओ सदर हेमंत कुमार भड़क गए। सीओ सदर ने थाने के बाहर आकर भाकियू भानू गुट के नेताओं से नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस को हूटर लगी गाड़ियों को कब्जे में लेने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस ने तीन गाड़ियों को कब्जे में लेकर जिलाध्यक्ष सहित बारह लोगों को हिरासत में ले लिया।

सीओ सदर ने प्रभारी निरीक्षक को निर्देश दिए कि सड़क पर हूटर लगी भाकियू भानू गुट की जो भी गाड़ी मिलती है, उसे कब्जे में लेकर कार्रवाई की जाए। थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्घ का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।