मुजफ्फरनगर। जनपद पर आज कोरोना ने नए साल में सबसे बड़ा हमला बोला है। जिले में आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जनपद में आज कोरोना के 129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में अब तक कुल मिले कोरोना के मरीजों की संख्या 30919 हो गई है। जिले में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 257 हो गई है। जनपद में आज मिले कोरोना मरीजों में 2 बच्चे भी शामिल है, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम बताई जा रही है।