मुजफ्फरनगर। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा कि सबको मिलकर गांवों को गंदगी से मुक्त करना है। जिले के 139 गांवों में अभियान चलाया जा रहा है।
जिला पंचायत सभागार में ओडीएफ प्लस किये जाने को चयनित 139 राजस्व ग्रामों की दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन डीएम सीबी सिंह ने योजना के बारे में बताया। ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए सरकार की योजना से अवगत कराया। डीएम ने कहा कि सरकार का स्वच्छता का यह कार्यक्रम गांवों की दशा सुधारने का काम करेगा। इस अभियान में ग्राम पंचायतों, अधिकारियों और कर्मचारियों को आम जन का सहयोग लेना है।
सीडीओ आलोक यादव ने कहा कि जिले के सभी गांवों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। पहले 139 गांव लिए गए है। इन गांवों को गंदगी से मुक्त करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। योजना में सामुदायिक खाद गड्ढे, व्यक्तिगत खाद गड्ढे, नाडेप कंपोस्टिंग, वर्मी कंपोस्टिंग, विंड्रो कंपोस्टिंग आदि के बारे में बताया गया।
जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि 139 गांवों में हमें किस तरह अभियान चलाना है इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। योजनाबद्ध तरीके से हमें आगे बढ़ना है। मेरा गांव ओडीएफ प्लस गांव के संदेश के सम्बन्ध में प्रत्येक ग्रामीण को प्रेरित करना है।